नयी दिल्ली : देश भर के एलपीजी डीलर ने आगामी 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल तेल मंत्रालय और तेल कंपनियों की नीतियों से नाराज होकर किया जा रहा है. हड़ताल होने से देश के लोगों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पडेगा.
कंपनियों द्वारा मार्केटिंग दिशानिर्देशों की सख्ती में नरमी लाए जाने की मांग की जा रही है.डीलर्स सिलिंडर्स के अगल-अलग साइज और कीमतों को लेकर परेशान हैं और चाहतें हैं कि सरकार गैस की एक तय कीमत बनाए. एआईएलडीएफ के महासचिव पवन सोनी ने कहा कि 13 हजार से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स (ग्रामीण क्षेत्रों सहित) सिलिंडर्स की डिलिवरी करना बंद कर देंगे. ये लोग सिर्फ अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं के अलावा बाकी जगहों पर सिलिंडर्स की डिलिवरी नहीं करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.