21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली के बयान के बाद दूसरे दिन संभला शेयर बाजार, 406 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई : कर की दरों के बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुकूल बयान के एक दिन बाद आज देश के शेयर बाजारों में कई दिन की गिरावट के बाद अच्छा उत्साह था और निवेशकों की जोरदार लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले तीन सप्ताह की सबसे तेज बढत लेकर […]

मुंबई : कर की दरों के बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुकूल बयान के एक दिन बाद आज देश के शेयर बाजारों में कई दिन की गिरावट के बाद अच्छा उत्साह था और निवेशकों की जोरदार लिवाली के समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले तीन सप्ताह की सबसे तेज बढत लेकर 26,000 अंक से ऊपर बंद हुआ. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि घरेलू अर्थव्यवस्था का आधार विस्तृत करने केलिए कर की दरें दूसरे देशों के मुकाबले की होनी चाहिए. जेटली इससे पहले बाजार को एक तरह से भरोसा दिला चुके हैं कि सरकार का दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लगाने का फिलहाल इरादा नहीं है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने मुंबई में कहा था कि शेयर बाजार से कमाई करने वालों को कर भुगतान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 406.34 अंक यानी 1.57 प्रतिशत उछलकर 26,213.44 अंक पर बंद हुआ. आठ दिसंबर के बाद यह सेंसेक्स की सबसेबड़ी बढत है. कल सेंसेक्स में 233.60 अंक की गिरावटआयी थी. विश्लेषकों के अनुसार कल बाजार पर प्रधानमंत्री के मुंबई के बयान का असर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी आज 124.60 अंक यानी 1.58 प्रतिशत बढकर 8,032.85 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 8,044.65 अंक और नीचे में 7,903.70 अंक के दायरे में रहा.

यूरोप के बाजार से भी मिला सपोर्ट

यूरोप में बाजारों के ऊंचे खुलने और दूसरे एशियाई बाजारों से भी तेजी के संकेत मिले. बाजार निवेशकों की धारणा में जेटली के स्पष्टीकरण से भी बदलाव आया. उन्होंने कहा कि सरकार का दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर लगाने का कोई इरादा नहीं है. बाजार में औषधि, एफएमसीजी, धातु और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का जोर दिखा. हालांकि, बाजार में डाॅलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को लेकर चिंता बढी है. बीएसई में आइटीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहा. टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, ल्युपिन और स्टेट बैंक में भी लाभ रहा. अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी कोषों ने कल 1,095.04 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. एफएमसीटी समूह सूचकांक 2.55 प्रतिशत, धातु वर्ग का 2.46 प्रतिशत और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों का सूचकांक 2.05 प्रतिशत ऊंचा रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें