नयी दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एवं हीरो मोटोकार्प ने अंतरिम बजट 2014.15 में उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद अपने वाहनों के दाम घटा दिए. जहां होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने वाहनों के दाम में 7,600 रुपये तक की कमी है, वहीं हीरो मोटोकार्प ने वाहनों के दाम 4,500 रुपये तक घटाए हैं.
हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ हमने उत्पाद शुल्क में कटौती का संपूर्ण लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय किया है. हमने उत्पादों के दाम 2 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक घटाए हैं जिसमें अधिक मूल्य कटौती 4,500 रुपये है.’’ हीरो मोटोकार्प की मोटरसाइकिलों में करिज्मा, जेडएमआर, इंपल्स, स्प्लेंडर और ग्लैमर शामिल हैं.
होंडा मोटरसाइकिल ने उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘ होंडा ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में 4 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से देने का निर्णय किया है.’’ इससे कंपनी के ड्रीम नियो मोटरसाइकिल की कीमत 1,600 रुपये घट जाएगी, जबकि सीबीआर 250आर की कीमत में 7,600 रुपये की कमी आएगी. ड्रीम नियो की दिल्ली शोरुम में कीमत 43,150 रुपये व 47,289 रपये के बीच है, जबकि सीबीआर 250 आर की कीमत 1.58 लाख रपये व 1.93 लाख रुपये के बीच है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.