नयी दिल्ली: नोटबंदी के बाद से देश में कैश की किल्लत हो गयी है. सरकार द्वारा एटीएम से एक दिन में 2500 रुपये की निकासी सीमा तय की गयी है. 2500 से ज्यादा रकम निकालने के लिए अब 30 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इस बात की जानकारी आज वित्त सचिव अशोक लवासा ने दी.
वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद बैंक खातों से पैसे निकालने की सीमा की 30 दिसंबर के बाद समीक्षा की जाएगी. पुराने 500 और 1000 के नोटों को खातों में जमा करने का यह आखिरी दिन है. सरकार ने बैंक खातों से निकासी की सीमा 24,000 रुपये प्रति सप्ताह तय की है. एटीएम से प्रतिदिन 2,500 रुपये निकाले जा सकते हैं.
वित्त सचिव अशोक लवासा ने आज यहां फिक्की के कार्यक्रम में कहा, ‘‘30 दिसंबर के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. स्थिति को सामान्य करने को जिन कदमों की जरूरत होगी, वे उठाए जाएंगे. मेरा मानना है कि समीक्षा पूरी होने के बाद इस पर फैसला किया गया.’ नोटबंदी के वृद्धि पर असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि नकदी में काम करने वाला अनौपचारिक क्षेत्र समस्या का सामना कर रहा है. लवासा ने कहा, ‘‘आगे चलकर 30 दिसंबर की अवधि बीतने के बाद इसके प्रभाव का शांत तरीके से आकलन किया जाएगा.’ रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.