नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संप्रग के आर्थिक प्रबंध के आलोचकों को खारिज करते हुये कहा कि इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को कठिन परिस्थितियों से ‘उबारा’ है और इसे पुन: उच्च वृद्धि की राह पर स्थापित किया है.
चिदंबरम ने कल पेश 2014-15 के अंतरिम बजट को लोकप्रियता हासिल करने की कवायद बताये जाने को भी खारिज किया और कहा कि सरकार अन्य देशों की तरह पिछले एक-दो साल से लगातार कोशिश कर रही है कि संकट के समय में स्थितियों को कैसे संभाला जाए.
चिदंबरम ने प्रेट्र के साथ खास बातचीत में कहा, ‘‘साफ बात यह है कि हम पिछले एक-दो साल से दुनिया की अन्य सरकारों की तरह ही एक तरह से बचाव के काम में लगे हुये हैं. मुङो यह कहते हुये तकलीफ होती है कि हम इसमें अकेले नहीं हैं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘हर वित्त मंत्री यही कह रहा है कि वह बचाव के काम में लगा हुआ है, इसलिए मैंने 2013 के बजट में जो किया और 2014 के अंतरिम बजट में जो प्रस्ताव मैंने किये हैं, उन्हें अर्थव्यवस्था को ऐसे समय आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर पुन: स्थापित करने के प्रयास के रुप में देखा जाना चाहिए, जबकि विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिति नाजुक है. मुङो लगता है कि हम इस प्रयास में काफी कुछ कामयाब रहे हैं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.