नयी दिल्ली: इन्फोसिस ने कहा कि रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की ब्रिटेन में एक अलग बैंक की स्थापना की परियोजना रद्द होने से करीब 3,000 कर्मचारियों की नौकरी प्रभावित होगी.आरबीएस ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह ब्रिटेन में एक अलग बैंक विलियम्स एंड ग्लिन (डब्ल्यूएंडजी) बनाने और सूचीबद्ध करने की योजना को आगे नहीं […]
नयी दिल्ली: इन्फोसिस ने कहा कि रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की ब्रिटेन में एक अलग बैंक की स्थापना की परियोजना रद्द होने से करीब 3,000 कर्मचारियों की नौकरी प्रभावित होगी.आरबीएस ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह ब्रिटेन में एक अलग बैंक विलियम्स एंड ग्लिन (डब्ल्यूएंडजी) बनाने और सूचीबद्ध करने की योजना को आगे नहीं बढाएगी जिसके लिए इन्फोसिस एक प्रमुख प्रौद्योगिकी भागीदार थी.
इन्फोसिस ने एक बयान में कहा, ‘‘इन्फोसिस डब्ल्यूएंडजी में प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में सलाह देने, एपलीकेशन डिलीवरी और सेवाओं के परीक्षण की भागीदार थी और बैंक के इस फैसले के मद्देनजर कंपनी के मुख्य तौर पर भारत में अगले कुछ महीनों में करीब 3,000 रोजगार खत्म किए जाएंगे.’ इन्फोसिस के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इन नौकरियों को खत्मक नहीं किया जा रहा है बल्कि इन कर्मचारियों को अन्य परियोजनाओं में लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आरबीएस के साथ इन्फोसिस का मजबूत गठबंधन है. कंपनी भविष्य में उसके साथ रणनीतिक भागीदारी के और मजबूत होने की उम्मीद में है. इन्फोसिस उसके साथ अन्य रणनीतिक और परिवर्तनकारी कार्यक्रमों में काम करने पर ध्यान दे रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.