मुंबई: बंबई शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा विप्रो के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आईटी कंपनियों की अगुवाई में प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 141 अंक चढ़ गया.
पिछले दो सत्रों में 226 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 141.43 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,205.05 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 21,001.13 अंक भी छुआ.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 52.30 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,303.95 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 6,243.35 अंक भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि आईटी कंपनी विप्रो के शानदार तीसरी तिमाही के नतीजों से धारणा में सुधार हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 लाभ के साथ बंद हुए. भेल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.