22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टन प्याज बेचकर किसान ने कमाया एक रुपया

पुणे : प्याज की गिरती कीमतों से परेशान एक किसान ने यहां अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा है कि जिला कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) में लगभग एक टन प्याज बेचकर वह केवल एक रुपया ही कमा सका है. देवीदास परभाने (48) नाम के इस किसान का कहना है कि प्याज की कीमतों में गिरावट […]

पुणे : प्याज की गिरती कीमतों से परेशान एक किसान ने यहां अपनी व्यथा सुनाते हुये कहा है कि जिला कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) में लगभग एक टन प्याज बेचकर वह केवल एक रुपया ही कमा सका है. देवीदास परभाने (48) नाम के इस किसान का कहना है कि प्याज की कीमतों में गिरावट का असर उस जैसे कई किसानों पर पहले ही दिख रहा है. अन्य किसानों ने भी इस साल बंपर फसल के बावजूद ‘औने पौने दाम’ वाले सौदे किए हैं. परभाने ने कहा, ‘हर दिन हम सूखा प्रभावित इलाकों में किसानों द्वारा आत्महत्या के समाचार सुन रहे हैं. हालांकि, प्याज की कीमतों के इस निचले स्तर तक आने के बाद मेरे जैसे किसानों का भी यही हश्र हो सकता है.’

परभाने पूरा गणित समझाते हुये कहते हैं कि उसने दो एकड जमीन में 80,000 रुपये खर्च करके प्याज उगाया. उन्होंने कहा, ‘10 मई को मैंने 952 किलो प्याज एक ट्रक में लादकर पुणे स्थित एपीएमसी पहुंचाया. प्रति दस किलो प्याज के लिये मुझे 16 रुपये मिले. यानी एक रुपया साठ पैसे प्रति किलो का भाव मिला.’ उन्होंने कहा, ‘प्याज की कुल कीमत 1523.2 रपये मिली, इसमें से बिचौलिये ने 91.35 रुपये कमीशन लिया, श्रमिक शुल्क 59 रुपये रहा.’

किसान ने कहा कि इसके अलावा 18.55 रुपये व 33.30 रुपये विशिष्ट शुल्क के रूप में दिये गये. इसके अलावा 1320 रुपये ट्रक ड्राइवर ने लिये जो प्याज लेकर एपीएमसी गया था. इस प्रकार कुल मिलाकर 1522.20 रुपये खर्च हो गये. सभी कटौतियों के बाद उसके पास केवल एक रुपया ही बचा. उसने कहा, ‘मैं कम से कम तीन रुपये प्रति किलो की उम्मीद कर रहा था. लेकिन इस तरह के सौदे से वह निराश है.’

सरकार से मुआवजे की मांग करेगी एपीएमसी

एपीएमसी से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी. स्थानीय मीडिया ने इस सौदे में प्याज खरीदने वाले व्यापारी के हवाले से कहा है कि प्याज छोटे आकार का था और गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी. इस बीच प्याज व्यापारियों व एपीएमसी लासलगांव के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिला तथा प्याज की गिरती कीमतों के मुद्दे में हस्तक्षेप का आग्रह किया.

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह अधिक प्याज के निर्यात की अनुमति दे. प्याज उत्पादकों को मुआवजा दिया जाये और किसानों को होने वाले भारी नुकसान से बचाने के लिये सरकार अतिरिक्त प्याज की खरीदारी करे. लासलगांव की कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन जायदाता ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 13.88 लाख टन प्याज का अतिरिक्त उत्पादन हुआ है.

महाराष्ट्र में 203.15 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ जिसमें से 42.80 लाख टन प्याज एपीएमसी को बिक्री के लिये भेजा गया. पिछले साल केवल 35 लाख टन ही भेजा गया था. इससे पता चलता है कि इस साल प्याज का उत्पादन अधिक हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें