मुंबई: सर्च इंजिन जस्ट डायल की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को आज पहले दिन 50 प्रतिशत अभिदान मिला.
इस साल अब तक का यह सबसे बड़ा निर्गम है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को 68.37 लाख से अधिक शेयरों के लिए अभिदान मिला. कंपनी ने 1.35 करोड़ शेयरों की पेशकश की है.
कंपनी ने कीमत दायर 470-543 रुपये तय किया है और वह खुदरा निवेशकां को 47 रपये (10 प्रतिशत) की छूट देगी.
निर्गम 22 मई को बंद होगा. वी एस एस मणी द्वारा स्थापित इस कंपनी ने 1996 में लोकल सर्च इंजिन की सेवा शुरु की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.