मुंबई : ड्यूश बैंक इंडिया ने आज कहा कि उसने शहरी महिलाओं को ध्यान में रखकर विशेष खाता पेश किया है. जर्मनी के इस बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक की इस नयी योजना ईव अकाउंट से लॉकर खोलने, डीमैट खाता और निवेश शुल्क आदि पर रियायत जैसे फायदे मिलेंगे.
इससे महिलाओं को आवास और व्यक्तिगत ऋण तरजीही ब्याज दर पर उपलब्ध होंगे. साथ ही खाताधारक और उनके छोटे बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटिनम और स्वर्ण ऋण कार्ड की भी पेशकश की जायेगी. इसके अलावा खाताधारक को मुफ्त चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट और पे आर्डर भी मुहैया कराये जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.