मुंबई: उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 62 अंक टूट गया.
पिछले चार कारोबारी सत्रों में 595 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 20,443.62 अंक को छू गया. लेकिन दूसरे पहर मुनाफा वसूली से यह 62.14 अंक की गिरावट लेकर 20,223.98 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 6,200 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने के बाद 30.40 अंक नीचे 6,156.90 अंक पर आ गया. वहीं एमसीएक्स..एसएक्स का एसएक्स..40 सूचकांक 25.02 अंक नीचे 11,947.50 पर बंद हुआ.
ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, “बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में मुनाफा वसूली ने बाजार को नीचे लाकर पटक दिया.”व्यापारियों ने कहा कि निवेशकों और कोषों ने क्षेत्र विशेष कंपनियों के शेयरों में हाल में आई तेजी का लाभ उठाते हुए मुनाफा वसूली की. दरों में कटौती की उम्मीद में बैंकिंग शेयरों में तेजी रही, जबकि नई औषधि मूल्य निर्धारण नीति से फार्मा कंपनियों का मुनाफा प्रभावित होने की आशंका से इनके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.