19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे खर्च करें बोनस का पैसा

बोनस का पैसा मिलने पर हम सभी को खुशी होती है. पर प्राय: हम यह प्लानिंग नहीं कर पाते कि इस बढ़े हुए पैसे का क्या करें. अगर बोनस के पैसे की प्लानिंग नहीं होती है, तो यह धीरे-धीरे आपके रूटीन के खर्चे में ही जुड़ जाता है. अप्रैल-मई माह में कर्मचारियों को बढ़ी हुई […]

बोनस का पैसा मिलने पर हम सभी को खुशी होती है. पर प्राय: हम यह प्लानिंग नहीं कर पाते कि इस बढ़े हुए पैसे का क्या करें. अगर बोनस के पैसे की प्लानिंग नहीं होती है, तो यह धीरे-धीरे आपके रूटीन के खर्चे में ही जुड़ जाता है. अप्रैल-मई माह में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलती है. यह सही समय है, जब हम इसे लेकर प्लानिंग करें.

मुंबईत्न वेतन पाने वाले अधिकतर कर्मचारियों को अप्रैल या मई में हाइक और परफॉर्मेस लिंक्ड पे(बढ़ा हुआ वेतन) मिलता है. फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों के पास इस वनटाइम पेमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं होता है. इसलिए पैसा आने पर वे महंगी खरीदारी करते हैं. यह पैसा विदेश में छुट्टियां मनाने, महंगा एलक्ष्डी खरीदने या कार खरीदने आदि में खर्च हो जाता है.

जबकि इस पैसे का इस्तेमाल फाइनेंसियल प्लैनिंग के गैप को भरने के लिए करना चाहिए. अगर आप रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा के लिए पैसा नहीं बचा रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल इनकम के लिए करना चाहिए.

दूसरे विशेषज्ञों की भी यही राय है. ‘प्लान अहेड वेल्थ एडवायजर्स के चीफ फाइनेंसियल प्लैनर विशाल धवन के अनुसार, आप पर्सनल लोन या वीकल लोन जैसे हाई-कॉस्ट डेट चुकाने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भी भुगतान कर सकते हैं. आप 20 फीसदी रकम का इस्तेमाल अपने मन की किसी चीज या घर में काम आने वाली चीज खरीदने के लिए कर सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि बोनस का इस्तेमाल उन चीजों के लिए किया जा सकता है, जिसे करने से हम चूक गये हैं.

उदाहरण के लिए आप अपने बच्चे की शिक्षा पर निवेश कर सकते हैं, जिसकी जरूरत आपको 15 साल बाद पड़ेगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, आपको हर महीने चार हजार रुपये निवेश करना चाहिए. हालांकि, अगर आप हर महीने एक हजार रुपये बचत कर पाते हैं, तो आपको बाकी रकम का इंतजाम बाद में करना होगा. बोनस का पैसा इस समस्या का हल हो सकता है.

इमरजेंसी फंड बनायें

आपको इमरजेंसी फंड भी रखना चाहिए. आदर्श रूप से आपके पास चार से छह महीने की सैलरी के बराबर इमरजेंसी फंड होनी चाहिए. अगर आपका मासिक खर्च 20 हजार रुपये है, तो आपको इमरजेंसी फंड के लिए 80 हजार या एक लाख रुपये जरूर रखने चाहिए.

महंगे कर्ज चुकायें

क्रेडिट कार्ड पर बकाया रकम पर 16-25 फीसदी के बीच ब्याज लगता है. पर्सनल लोन का ब्याज 14 फीसदी से ज्यादा होता है. यहां तक कि कार लोन के लिए भी 12-14 फीसदी का ब्याज चुकाना पड़ता है. आपको बड़े ऋण को जितना जल्दी हो सके, चुकाना चाहिए. इससे आप पर कर्ज का बोझ घट जायेगा और हर महीने ब्याज के रूप में जाने वाली रकम कम हो जायेगी. क्रेडो कैपिटल के सिर्टफायड फाइनेंसियल प्लैनर एस शंकर के अनुसार, क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग, पर्सनल लोन या कार लोन को प्राथमिकता के आधार पर चुकाना चाहिए.

होम लोन का प्री-पेमेंट करें

अगर आपने होम लोन लिया हुआ है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए कि क्या इसका प्री-पेमेंट करना फायदेमंद रहेगा. अगर आपने 8 फीसदी फिक्स्ड लोन पर होम लोन लिया है तो फिर इसका प्री-पेमेंट करने में समझदारी नहीं है. प्रिंसिपल अमाउंट और इंटरेस्ट पेमेंट दोनों ही पर आप टैक्स छूट पाते हैं. लेकिन अगर आपने होम लोन लिया है, जो नया है और रेट ऑफ इंटरेस्ट ज्यादा है, तो आप इसका कुछ हिस्सा प्री-पेमेंट कर सकते हैं. जिन लोगों का फाइनेंसियल प्लैनिंग पहले से ही सही है और उन्होंने कोई लोन नहीं लिया है, वे एसेट एलोकेशन के मुताबिक बोनस का पैसा निवेश कर सकते हैं.

खर्च की लिस्ट तैयार करें

अगर अब भी आप तय नहीं कर पा रहे, तो आप अपने खर्चो की एक लिस्ट तैयार करें. इससे आप एक अनुमान लगा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें