मुंबई : मुकेश अंबानी नये साल में लोगों को शानदार उपहार देने की योजना बना रहे हैं. इनकी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम अब 49मेगाबाइटप्रति सेकेंड की रफ्तार डाउनलिंक और अपलिंक करने के लिए सुविधा मुहैया करायेगी. यह 3जी की तुलना में 10-12 गुना ज्यादा है. यह सुविधा 4जी में उपलब्ध होगी.
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अभी हम लोग डाउनलिंक के लिए 49 मेगाबाइट प्रति सेकेंड रफ्तार पाने में कामयाब हो पाये हैं. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 600 मेगाबाइट की फिल्म मात्र दो मिनट में डाउनलोड कर सकता है.
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सुविधा केवल मोबाइल फोन पर ही नहीं बल्कि घरों में अपने टीवी सेट पर भी पाया जा सकता है. जिन घरों में कनेक्टिविटी की समस्या है वहां भी यह आसानी से काम करेगी. कंपनी घरों में वाईफाई की सुविधा भी देगी. इसके अलावे कंपनी लोगों को 4जी के साथ 150 चैनलों की भी सुविधा देगी, जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.