भुवनेश्वर: जेएसपीएल ने ओडिशा सरकार से राज्य के उद्योगों को आवंटित कोयला खदानों की रक्षा करने का आग्रह किया है. कंपनी ने कहा है कि उसका अंगुल स्थित 60 लाख टन सालाना इस्पात संयंत्र अगले साल जनवरी अंत में चालू होने की पूरी उम्मीद है.
जेएसपीएल के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्य सचिव जे के महापात्र से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘राज्य सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी भी कोयला खान का आवंटन रद्द न हो.’’उन्होंने कहा कि ओडिशा में उद्योग इसलिए निवेश कर रहे हैं क्योंकि यहां खनिज संसाधन प्रचुर मात्र में हैं. इसलिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उद्योगों को सुविधा प्रदान करे ताकि वे अधिक आय अजिर्त कर सकें और युवाओं को रोजगार मुहैया करा सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.