23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई: शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेजी आज थम गई. वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एसबीआई के शेयरों में मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 120 अंक टूटकर बंद हुआ. पिछले चार सत्रों में 676 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स […]

मुंबई: शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेजी आज थम गई. वैश्विक बाजारों में नरमी के रख के बीच आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और एसबीआई के शेयरों में मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 120 अंक टूटकर बंद हुआ.

पिछले चार सत्रों में 676 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 19,376 अंक पर खुला और 19,384.95 और 19,249.75 अंक के दायरे में घूमने के बाद 120.23 अंक की गिरावट के साथ 19,286.72 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 15 मार्च को इस स्तर पर था.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.85 अंक टूटकर 5,871.45 अंक पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्टरीज और इनफोसिस में बिकवाली दबाव से निफ्टी में यह गिरावट आई. ब्रोकरों ने कहा कि उच्च स्तर पर विभिन्न शेयरों में निवेशकों की मुनाफा वसूली से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ.

अमेरिकी सीनेट में पेश आव्रजन विधेयक के प्रावधानों को लेकर चिंता से आईटी कंपनियों के शेयर भी बिकवाली दबाव में रहे. हालांकि, मारति, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस आदि शेयरों में तेजी ने बाजार को और गिरने से बचा लिया. अब निवेशकों को रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कम से कम 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने का इंतजार है. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 3 मई को की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें