नयी दिल्ली : क्या आप महानगर में रहते हैं और पाइप्ड नेचरल गैस कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें सरकार ने आपकी सहूलियत के लिए एक निर्णय लिया है, जिसके तहत अब पीएनजी कनेक्शन लेने पर आपको एलपीजी कनेक्शन सरेंडर करने की जरूरत नहीं होगी. पहले सरकार ने यह आदेश दिया था कि पाइप्ड गैस कनेक्शन लेने से पहले लोगों को गैस सिलिंडर सरेंडर करना होगा.
सरकार के इस कदम से खास तौर पर मुंबई और दिल्ली में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी, जहां मकान मालिक के पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन लेने पर किरायेदारों को भी अपना सब्सिडाइज्ड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलिंडर सरेंडर करना पड़ता है.
ऑयल मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया, हमने कंज्यूमर्स को पीएनजी और एलपीजी, दोनों तरह के कनेक्शन हासिल करने की इजाजत दी है. हालांकि, ऐसे ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर के लिए मार्केट रेट से भुगतान करना होगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.