मुंबई : सहारा समूह ने बाजार नियामक सेबी के खिलाफ एक नई याचिका आज प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में पेश की. इसमें उसने सेबी द्वारा सहारा इंडिया रीयल इस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईसीएल) के खिलाफ शुरु की गई जुर्माने की प्रक्रिया को चुनौती दी है.
यह मामला आज की तारीख में विचारार्थ हेतु सूचीबद्ध था और न्यायाधिकरण ने इस पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी. सेबी ने अपने आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर सहारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
कंपनी ने सेबी की जुर्माना लगाने की न्याय निर्णय प्रक्रिया को चुनौती दी थी. बाद में सहारा ने ही सोमवार तक सुनवाई स्थगित किए जाने का आग्रह किया ताकि वह इस बारे में उच्चतम न्यायालय से स्पष्टीकरण हासिल कर सके. इस मामले में निवेशकों को रिफंड संबंधी आदेशों का अनुपालन नहीं करने पर उसके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया पहले ही लंबित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.