मुंबई : आयातकों की ओर से डालर की मांग निकलने से अंतर.बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 29 पैसे नीचे 61.33 रुपये प्रति डालर पर खुला.इसके अलावा, अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डालर में मिला-जुला रख रहने एवं स्थानीय शेयर बाजार के नीचे खुलने से रुपया की धारणा प्रभावित हुई.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 90 अंक कमजोर
मुंबई : एशियाई बाजारों में नरमी के रख के बीच कोषों एवं छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 90 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला. पिछले सत्र में 71.16 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 90.40 अंक नीचे 21,164.86 अंक पर खुला. कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, पीएसयू, आटो व मेटल शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया. ब्रोकरों ने कहा कि कोषों एवं छोटे निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.