नयी दिल्ली : क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले सावधान हों जाएं क्योंकि आपके कार्ड का उपयोग विदेश में किया जा सकता है, चाहे वह खोया नहीं हो. इस तरह की एक घटना प्रकाश में आई है. दिल्ली के रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को उनके मोबाइल पर संदेश मिला कि उन्होंने अमेरिका में 329.97 डालर खर्च किये हैं.
पत्रकार ने तत्काल एक प्रमुख निजी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से इस बारे में संपर्क किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम थाने में भी शिकायत दर्ज कराई. बैंक ने उनसे लिखित शिकायत स्वीकार करने से इंकार किया और उनसे मौखिक रुप से कहा कि कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.