चेन्नई : विभिन्न मांगों को लेकर बैंक यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने (यूएफबीयू) अगले महीने एक दिन की देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय किया है. मोर्चा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.
यूएफबीयू ने आज बयान में कहा कि हाल ही में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.बयान के अनुसार, बैंक यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने सरकार की जनविरोधी नीतियों, खासकर बैंकिंग सुधारों के संदर्भ में नीतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया है. इन नीतियों से न केवल आम लोग प्रभावित होगा बल्कि देश के संसाधनों पर भी असर पड़ेगा.
यूएफबीयू ने कहा, ज्यादा-से-ज्यादा विदेशी बैंकों को भारत में दफ्तर खोलने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे देश में स्थापित निजी बैंकों के अधिग्रहण का मार्ग प्रशस्त होगा. बयान के अनुसार, इसीलिए यूएफबीयू ने 19 दिसंबर को देशव्यापी एक दिन की हड़ताल का निर्णय किया है. बयान में कहा गया है कि यूनियनों की भविष्य की रणनीति पर विचार के लिए 23 दिसंबर को फिर बैठक होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.