नयी दिल्ली: भारती एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने 2,000 रुपये कीमत का सेट टॉपबॉक्स पेश किया है.इसमें उपभोक्ता किसी बाहरी स्टोरेज उपकरण मसलन पेन ड्राइव के जरिये रिकार्डिंग कर सकेंगे
कंपनी ने बयान में कहा है कि इस नए स्टैंडर्ड डेफिनेशन सेट टॉप बॉक्स के जरिये उपभोक्ता एक उपकरण जोड़कर रिकार्डिंग कर सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता पेन ड्राइव या कोई अन्य स्टोरेज उपकरण लगाकर रिकार्डिंग कर सकेंगे. जून, 2013 तक एयरटेल डिजिटल टीवी के ग्राहकों की संख्या 85 लाख थी. यह कुल 373 चैनलों की पेशकश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.