मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज 14 माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 431 अंक लुढ़क गया. अप्रैल के निर्यात.आयात आंकड़ों में व्यापार घाटा बढ़ने से एफएमसीजी, पूंजीगत सामान, धातु तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 430.65 अंक या 2.14 फीसद के नुकसान से 19,691.67 अंक पर आ गया. यह शेयर बाजार में 27 फरवरी, 2012 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स तीन माह से अधिक की उंचाई पर पहुंचा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126.80 अंक या 2.08 फीसद के नुकसान से 5,980.45 अंक पर आ गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स40 भी 228.64 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 11,662.34 अंक रह गया. शेयर कारोबारियों ने कहा कि बिकवाली के दबाव की प्रकृति मुनाफावसूली जैसी थी. सेंसेक्स और एनएसई में सभी सूचकांक नुकसान दर्ज करते हुए बंद हुए.
इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख मिलन भाविशी ने कहा, ‘‘अप्रैल में उंचा व्यापार घाटा सामने आने और डालर रुपये की विनिमय दर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से उच्चस्तर पर बिकवाली का दबाव बना.’’ अप्रैल में लगातार चौथे महीने देश का निर्यात बढ़ा है. इस दौरान निर्यात में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई. लेकिन सोने का आयात अधिक होने से व्यापार घाटा 17.7 अरब डालर पर पहुंच गया. प्रमुख कंपनियों में आईटीसी के शेयर में 5.31 फीसद की गिरावट आई और यह 336.86 रुपये पर आ गया. टीसीएस का शेयर 2.42 प्रतिशत के नुकसान से 1,451.65 रुपये पर बंद हुआ, टाटा मोटर्स 3.27 फीसद के नुकसान से 297.65 रुपये, एलएंडटी 2.96 प्रतिशत के नुकसान से 1,516.85 रुपये पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्टरीज का शेयर 1.27 फीसद के नुकसान से 903 रुपये और इन्फोसिस का 0.92 फीसद के नुकसान से 2,340.35 रुपये रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.