28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स मजबूत

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इन्फोसिस के बेहतर तिमाही नतीजों से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ी, जिससे बाजार को फायदा हुआ.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,559.69 अंक पर मजबूत खुलने के […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इन्फोसिस के बेहतर तिमाही नतीजों से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ी, जिससे बाजार को फायदा हुआ.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,559.69 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 20,434.51 अंक तक नीचे गया. अंत में यह 255.68 अंक या 1.26 प्रतिशत के बढत से 20,528.59 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 378 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 75.25 अंक या 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 6,096.20 अंक पर पहुंच गया. एक समय इसने 6,107.60 अंक का दिन का उच्च स्तर भी छुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 138.72 अंक की बढ़त के साथ 12,217.87 अंक पर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में बढ़त की वजह इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे रहे. कंपनी का शुद्ध लाभ 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,273.90 करोड़ रपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 लाभ में रहे, जबकि 10 में नुकसान रहा. आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स तथा मारति के शेयर में अच्छी बढ़त दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें