नयी दिल्ली: चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली जियोनी ने आज 22,999 रुपए का प्रमुख स्मार्टफोन ई6 पेश किया. यह बाजार में तुरंत उपलब्ध होगा.कंपनी ने त्योहारी मौसम के लिए 25 लाख डालर के विपणन बजट की व्यवस्था की है और वह अपने इस नये उत्पाद में युवाओं को लक्ष्य लेकर चल रही है. जियोनी इंडिया के प्रमुख अरविंद आर वोहरा ने यहां कहा ‘‘हमने अगले तीन साल में देश की शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है. हम अगले साल दिसंबर तक 240 जियोनी स्टोर और 2500 जियोनी दुकानें खोलेंगे.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.