28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया एक माह के निचले स्तर पर

मुंबई: वैश्विक बाजार में डालर के मजबूत होने का असर यहां भी देखा गया. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 55 पैसे घटकर एक महीने के निचले स्तर तक गिरकर 54.80 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ. अमेरिका में रोजगार संबंधी अनुकूल आंकड़ों से विश्व बाजार में डालर मजबूत हो गया. भारतीय तेल रिफाइनिंग कंपनियों द्वारा […]

मुंबई: वैश्विक बाजार में डालर के मजबूत होने का असर यहां भी देखा गया. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 55 पैसे घटकर एक महीने के निचले स्तर तक गिरकर 54.80 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ.

अमेरिका में रोजगार संबंधी अनुकूल आंकड़ों से विश्व बाजार में डालर मजबूत हो गया. भारतीय तेल रिफाइनिंग कंपनियों द्वारा तेल आयात के भुगतान का जोर रहने से भी डालर मजबूत रहा. आईडीबीआई बैंक के (ट्रेजरी) प्रमुख एन एस वेंकटेश ने कहा, रुपये को प्रभावित करने वाले तत्व मुख्यत: बाहरी हैं. अनुकूल अमेरिकी रोजगार आंकड़े ने डालर में तेजी लाई.

इसके अतिरिक्त डालर येन के मुकाबले मजबूत हुआ. घरेलू मोर्चे पर तेल आयातकों की भारी डालर मांग ने स्थानीय मुद्रा को कमजोर किया. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 54.57 रुपये प्रति डालर पर काफी नीचा खुला जो पहले 54.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.

कारोबार के दौरान रुपया 54.44 रुपये प्रति डालर तक चढ़ने के बाद 54.81 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया और अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 55 पैसे अथवा 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54.80 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. यह इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद से रुपये का न्यूनतम स्तर है जब यह 54.81 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया था.

बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने स्थानीय शेयर बाजार में आज 544.11 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके अलावा आज जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों में मार्च में औद्योगिक वृद्धि 2.5 प्रतिशत रहने से आर्थिक गतिविधियां बेहतर होने की उम्मीद को बल मिला. इससे चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि छह प्रतिशत के स्तर को लांघ सकती है.

हालांकि, मार्च की बेहतर वृद्धि के बावजूद पूरे वित्तवर्ष 2012..13 में आईआईपी वृद्धि मात्र एक प्रतिशत रही है जो कि वर्ष 1991..92 के बाद का न्यूनतम स्तर है. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 143.58 अंकों की तेजी के साथ 20,082.62 अंक पर बंद हुआ. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपया..डालर विनिमय के लिये संदर्भ दर 54.5413 रुपये प्रति डालर और 71.1075 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें