मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रुप से रेपो दर में बढ़ोतरी के कारण बिकवाली के दबाव के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार में 206 अंकों की गिरावट दर्ज हुई.तीस शेयरों वाला सूचकांक 206.61 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 20,057.10 पर आ गया. शुक्रवार को इसमें […]
मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा पिछले सप्ताह अप्रत्याशित रुप से रेपो दर में बढ़ोतरी के कारण बिकवाली के दबाव के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स में आज के शुरुआती कारोबार में 206 अंकों की गिरावट दर्ज हुई.तीस शेयरों वाला सूचकांक 206.61 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 20,057.10 पर आ गया. शुक्रवार को इसमें 382.93 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी.इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 55.25 अंक या 0.92 प्रतिशत गिरकर 5,956.85 पर आ गया.
रुपया 37 पैसे लुढ़का
मुंबई: बैंकों और आयातकों की डालर की मांग बरकरार रहने के कारण भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 37 पैसे लुढ़कर 62.60 पर आ गया.रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार ( फारेक्स ) में 62.55 के स्तर पर खुला जो बाद में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर 62.60 पर आ गया, रुपए पिछले कारोबार सत्र में 62.23 पर बंद हुआ था.सुबह के कारोबार के दौरान रुपया डालर के मुकाबले 62.34 से 62.60 के दायरे में घूमता रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.