देहरादून : गत जून में आयी प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर उत्तराखंड में एक वर्ष तक खादी में 20 फीसदी की छूट दी जायेगी. यहां जारी एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की अध्यक्षता में हुई आज एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के मौके पर कुछ समय के लिये खादी के सामान की खरीदारी पर दी जाने वाली छूट इस वर्ष एक साल तक के लिये दी जाये.
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर के साथ चलने के लिये उसके आधुनिकीकरण की भी जरुरत है. मंत्री ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों से इसके लिये ऐसी संस्थाओं से भी सहयोग लेने को कहा जो रिसर्च और डिजायनिंग से जुड़ी हों.
दुर्गापाल ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर रोजगार सृजन के साथ ही पलायन को रोका जा सकता है. बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य में 25 हजार से भी ज्यादा लोग खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.