अहमदाबाद : अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने वित्त वर्ष 2014-15 में 20,733 करोड रुपये का कारोबार किया है और अब उसका लक्ष्य अगले 5 वर्षो में 50,000 करोड रुपये का कारोबार हासिल करने का है. गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने एक बयान में […]
अहमदाबाद : अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने वित्त वर्ष 2014-15 में 20,733 करोड रुपये का कारोबार किया है और अब उसका लक्ष्य अगले 5 वर्षो में 50,000 करोड रुपये का कारोबार हासिल करने का है.
गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2014-15 के लिए 20,733 करोड रुपये के कारोबार के साथ उसने विगत दो वर्षो में कारोबार में 51 प्रतिशत की अब तक की सर्वाधिक वृद्धि दर हासिल की है.
इसमें कहा गया है कि विगत पांच वर्षो के दौरान करोबार 8,005 करोड रुपये से बढकर 20,733 करोड रुपये का हो गया जो 21 प्रतिशत के संचयी औसत विकास दर (सीएजीआर) को प्रदर्शित करता है.
जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष जेठाभाई पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षो में 50,000 करोड रुपये का कारोबार लक्ष्य हासिल करने का है. पटेल ने कहा, अमूल के उत्पादों के लिए बाजार मांग में अनुमानित वृद्धि के आधार पर हम अगले पांच वर्षो के दौरान कम से कम 20 प्रतिशत के विकास (सीएजीआर) की उम्मीद कर रहे हैं, जिसको देखते हुए जीसीएमएमएफ का कारोबार वर्ष 2019-20 तक 50,000 करोड रुपये के स्तर (आठ अरब डॉलर) के स्तर को लांघ जाना चाहिये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.