मुंबई: शादी ब्याह और राजनीतिक रैलियों के दौरान नोटों की माला के इस्तेमाल को लेकर रिजर्व बैंक की चिंता बढ़ी है. केंद्रीय बैंक ने इस तरह के चलन को बंद करने पर जोर दिया है.रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि वह नोटों की माला का इस्तेमाल नहीं करें. बैंक का कहना है कि ऐसा करने से नोट खराब होते हैं और जल्दी कटफट जाते हैं. बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘रिजर्व बैंक जनता से अपील करता है कि रपयों का इस्तेमाल माला बनाने, पंडाल सजाने, पूजा स्थलों में नहीं करें. सामाजिक आयोजनों के दौरान विशिष्ट व्यक्तियों पर रपये लुटाने से भी बचा जाना चाहिये.’’
बैंक ने कहा है कि इस तरह के इस्तेमाल से नोट गंदे और खराब हो जाते हैं और जल्दी कटफट जाते हैं. ‘‘.. मुद्रा यानी रपये को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिये, ये देश की संप्रभुता के प्रतीक हैं, इनकी आयु लंबी रखने में मदद की जानी चाहिये.’’ केंद्रीय बैंक ने बैंकों को स्वच्द और साफ रखने में भी लोगों से सहयोग की अपील की है. रिजर्व बैंक ने ‘‘क्लीन नोट पॉलिसी’’ पर जोर देते हुये कहा है कि वह अपनी तरफ से साफ सुथरे नोट जारी करने के हर संभव उपाय कर रहा है और चाहता है कि लोग भी इसमें सहयोग करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.