मुंबई: शुरुआती कारोबार में 200 अंक की गिरावट से उबरकर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बिना घटबढ़ के बंद हुआ. धातु व बैंक शेयरों में लिवाली समर्थन ने बाजार को संभाल लिया.पिछले चार कारोबारी सत्रों में 1,757 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 19,777.63 अंक पर आ […]
मुंबई: शुरुआती कारोबार में 200 अंक की गिरावट से उबरकर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बिना घटबढ़ के बंद हुआ. धातु व बैंक शेयरों में लिवाली समर्थन ने बाजार को संभाल लिया.पिछले चार कारोबारी सत्रों में 1,757 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 19,777.63 अंक पर आ गया था. हालांकि, एसबीआई, एचडीएफसी, सन फार्मा और टाटा स्टील में लिवाली से यह गिरावट से उबरते हुए 0.36 अंक उपर 19,997.45 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.40 अंक उपर 5,913.15 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 11.07 अंक नीचे 11,838.59 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि अगले सप्ताह आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीद में निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों में लिवाली की. वहीं धातु शेयरों में टाटा स्टील, स्टरलाइट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, सेसा गोवा और हिंडाल्को को लिवाली समर्थन मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.