27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ले-डेविडसन जयपुर और पुणे में डीलरशिप खोलेगी

इंदौर: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार की मंदी से अपने कारोबार पर कोई फर्क पड़ने से इंकार करते हुए प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले.डेविडसन इंडिया ने आज कहा कि वह देश में डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार अभियान के तहत इस साल जयपुर और पुणे में शो.रुम खोलेगी. हार्ले.डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप प्रकाश ने यहां […]

इंदौर: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार की मंदी से अपने कारोबार पर कोई फर्क पड़ने से इंकार करते हुए प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले.डेविडसन इंडिया ने आज कहा कि वह देश में डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार अभियान के तहत इस साल जयपुर और पुणे में शो.रुम खोलेगी. हार्ले.डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप प्रकाश ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हम इस साल जयपुर और पुणे में अपनी डीलरशिप खोलेंगे.’

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की मंदी से हार्ले.डेविडसन इंडिया के कारोबार पर कोई असर पड़ा है, उन्होंने कहा, ‘देश में प्रीमियम बाइक का बाजार बेहद मजबूत स्थिति में है और यह दहाई अंकों में बढ़ रहा है. हमारे नजरिये से इस बाजार में कोई मंदी नहीं है.’ प्रकाश ने कहा, ‘हमारे अध्ययनों के मुताबिक देश में हमारी वृद्धि दर और बिक्री में किसी तरह की कमी दर्ज नहीं की गयी है.’उन्होंने बताया कि हार्ले.डेविडसन इंडिया जुलाई 2010 से दिसंबर 2012 के बीच देश में 2,000 बाइक बेच चुकी है. फिलहाल कम्पनी के 12 मॉडल भारतीय बाजार में मौजूद हैं. इससे पहले, प्रकाश ने यहां ‘टाइगर हार्ले.डेविडसन’ का औपचारिक उद्घाटन किया. यह कम्पनी की मध्य भारत में पहली और देश में 10 वीं डीलरशिप है, जहां उसकी बाइकों के 12 मॉडल उपलब्ध रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें