मुंबई: यूनियन बैंक आफ इंडिया ने रिण पर अपनी आधार दर दर आज 0.25 प्रतिशत बढाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया.भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग प्रणाली में नकदी के प्रवाह पर शिकंजा कसने के बाद बैंक ने आधार दर बढाई है. ऐसा कदम उठाने वाला यह दूसरा सार्वजनिक बैंक है. इससे पहले आंध्रा बैंक ने अपनी आधार दर को बढाया था.यूनियन बैंक के बयान में कहा गया है कि यह बढोतरी आज से प्रभावी हो जाएगी.यूनियन बैंक ने इसके अलावा अपनी एनआरई (अप्रवासी भारतीय- बाह्य) सावधि जमा दर को भी 0.75 प्रतिशत तक बढाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.