मुंबई: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज जोर देकर कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि को खत्म नहीं किया जा सकता क्योंकि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बनी हुई है भले ही अप्रैल.जून तिमाही में वृद्धि दर घटकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई.
शर्मा ने यहां केमेक्सिल निर्यातक अवार्ड समारोह में कहा, अगर कोई कहता है कि हमारी अर्थव्यवस्था उस स्थिति में है जहां से वह उबर नहीं सकती, तो वह गलत है.उन्होंने कहा, ब्राजील से लेकर रुस और इंडोनेशिया तक, ऐसी एक भी अर्थव्यवस्था नहीं है जिसकी मुद्रा में गिरावट नहीं आई हो. लेकिन घबराने और निराश होने की कोई वजह नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.