नयी दिल्ली : रुपये के डालर के मुकाबले 68.75 के न्यूनतम स्तर पर आ जाने के बीच सोना आज शुरुआती कारोबार में 2,500 रुपये की छलांग के साथ 34,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
सोने की पिछली रिकार्ड कीमत पिछले 27 नवंबर को थी. उस दिन सोना 32,975 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था. एक दिन में कीमत में हुई सबसे बड़ी तेजी है. विश्लेषकों के अनुसार विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार में अनिश्चितता का सामना कर रहे निवेश फिलहाल सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.