23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण भारत में मारुति की बिक्री 20 प्रतिशत बढाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली : देश के ग्रामीण बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारति सुजुकी ने ग्रामीण इलाकों में 20 प्रतिशत विस्तार लक्ष्य रखा है ताकि आने वाले दिनों में 1.5 लाख गांवों तक विस्तार किया जा सके. ग्रामीण इलाकों में कंपनी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23 […]

नयी दिल्ली : देश के ग्रामीण बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारति सुजुकी ने ग्रामीण इलाकों में 20 प्रतिशत विस्तार लक्ष्य रखा है ताकि आने वाले दिनों में 1.5 लाख गांवों तक विस्तार किया जा सके.

ग्रामीण इलाकों में कंपनी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23 प्रतिशत बढ़कर 4,15,380 इकाई हो गई थी जबकि उसने एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी. कंपनी ने 2014-15 के दौरान कुल बिक्री 12,92,415 इकाई रही जो 2010-11 में दर्ज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अधिक है.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के कार्यकारी निदेशक विपणन एवं बिक्री आर एस कल्सी ने कहा वित्त वर्ष 2014-15 में हमने 1.25 लाख गावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. आने वाले दिनों में 1.5 लाख गावों में अपनी मौजूदगी के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. वित्त मंत्री 2013-14 के दौरान कंपनी ने देश भर के 93,400 गांवों में अपना विस्तार किया था.

कल्सी ने कहा वित्त वर्ष 2014-15 में ग्रामीण इलाकों का कुल बिक्री में योगदान 34.5 प्रतिशत रहा जो वित्त वर्ष 2013-14 में 32 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान ग्रामीण इलाकों में कंपनी की कुल बिक्री 3,36,463 इकाई रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें