28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स तीन माह के उच्च स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215 अंक की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 19,888.95 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बैंकिंग, एफएमसीजी, रीयल्टी तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों की लिवाली के जोर से निफ्टी भी 6,000 अंक के उपर पहुंच गया. तीस प्रमुख शेयरों पर […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215 अंक की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 19,888.95 अंक पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बैंकिंग, एफएमसीजी, रीयल्टी तथा वाहन क्षेत्र के शेयरों की लिवाली के जोर से निफ्टी भी 6,000 अंक के उपर पहुंच गया.

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215.31 अंक या 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,888.95 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 31 जनवरी को यह स्तर देखा गया था. कारोबार के दौरान यह 19,917.88 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स कल 98 अंक सुधरा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 72.50 अंक या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,043.55 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स-एसएक्स सूचकांक एसएक्स40 90.92 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,731.20 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और लिवाली में तेजी आयी. आस्ट्रेलिया रिजर्व बैंक द्वारा प्रधान उधरी दर में कटौती से कर्ज की लागत कम होने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी आयी. इसके अलावा इस सप्ताह जारी होने वाले औद्योगिक वृद्धि के आंकड़ों के बेहतर रहने की उम्मीद में भी लिवाली हुई. बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों में 25 लाभ में जबकि पांच नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें