नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में चालू खाते के घाटे (कैड) को सकल घरेलू उत्पाद के 3.7 प्रतिशत पर सीमित रखने के लिए सोना, चांदी, तेल और गैर.जरुरी वस्तुओं का आयात घटाएगी. चिदंबरम ने आज लोकसभा को बताया कि इसके अलावा सरकार सरकारी क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों तथा पेट्रोलियम कंपनियों को विदेशों से धन जुटाने की अनुमति देगी. देश में पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए प्रवासी जमा योजनाओं के नियमों को उदार बनाया जाएगा.
तेलंगाना सहित विभिन्न मसलों पर सदन में हो हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘शुल्क दरों के बारे में अधिसूचना संसद में आने वाले समय में रखी जाएगी.’’ चिदंबरम ने कहा कि ताजा उपायों से कैड को 70 अरब डालर पर सीमित रखा जा सकेगा. वहीं विदेशी मुद्रा प्रवाह इस स्तर तक बढ़ेगा जिससे कैड का वित्तपोषण किया जा सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.