हैदराबाद: कोरियाई कंपनी हुंदै अब पूरी तरह भारत में विकसित कारों की योजना बना रही है. उसके लिए चीन के बाद यह दूसरा बड़ा बाजार है और वह इसकी ताकत का पूरा इस्तेमाल करना चाह रही है.हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य समन्वयक शार रख हान ने प्रेट्र से इस बारे में कहा, ‘‘हां.हम ऐसी कार बनाना चाहते हैं, जो पूरी तरह भारत में ही विकसित होगी. पर इस काम में तीन या चार साल का काम नहीं है. इसमें कम से कम पांच साल या उससे भी ज्यादा वक्त लग सकता है. ’’कंपनी अगले महीने अपनी एक नई छोटी कार ग्रांड आई10 पेश करने वाली है. उसका इरादा भारत में कुछ ऐसी कारें विकसित करने का है, जो भारत और इसी तरह के अन्य बाजारों की जरुरत पूरी कर सकें.
भारत में ही कार विकसित करने की जरुरत के संबंध में हान ने कहा, ‘‘अभी तक हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के अभियंता हुंदै मोटर कारपोरेशन के वैश्विक विकास कार्य में केवल सहायक की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन आगे एचएमआईएल को न केवल भारत में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी, बल्कि उन्हें ऐसे दूसरे बाजारों की जरुरत पूरा करने के लिए भी समर्थ होना पड़ेगा. ऐसे में भारत में ही कारों का विकास करने की क्षमता हासिल करना महत्वपूर्ण है. ’’
ग्रांड आई10 कंपनी की पहले से पेश आई20 और आई10 के बीच की कार होगी. इसके विकास में भारतीय अभियंताओं ने कुछ खास सुझाव दिये हैं. इसमें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पीछे की तरफ भी ए सी की खिड़की दी गयी है और पीछे के शीशे का डिजाइन आदि भी बदला गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.