28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंदै बनाएगी हिन्दुस्तानी कार

हैदराबाद: कोरियाई कंपनी हुंदै अब पूरी तरह भारत में विकसित कारों की योजना बना रही है. उसके लिए चीन के बाद यह दूसरा बड़ा बाजार है और वह इसकी ताकत का पूरा इस्तेमाल करना चाह रही है.हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य समन्वयक शार रख हान ने प्रेट्र से इस बारे में कहा, ‘‘हां.हम ऐसी […]

हैदराबाद: कोरियाई कंपनी हुंदै अब पूरी तरह भारत में विकसित कारों की योजना बना रही है. उसके लिए चीन के बाद यह दूसरा बड़ा बाजार है और वह इसकी ताकत का पूरा इस्तेमाल करना चाह रही है.हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य समन्वयक शार रख हान ने प्रेट्र से इस बारे में कहा, ‘‘हां.हम ऐसी कार बनाना चाहते हैं, जो पूरी तरह भारत में ही विकसित होगी. पर इस काम में तीन या चार साल का काम नहीं है. इसमें कम से कम पांच साल या उससे भी ज्यादा वक्त लग सकता है. ’’कंपनी अगले महीने अपनी एक नई छोटी कार ग्रांड आई10 पेश करने वाली है. उसका इरादा भारत में कुछ ऐसी कारें विकसित करने का है, जो भारत और इसी तरह के अन्य बाजारों की जरुरत पूरी कर सकें.

भारत में ही कार विकसित करने की जरुरत के संबंध में हान ने कहा, ‘‘अभी तक हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के अभियंता हुंदै मोटर कारपोरेशन के वैश्विक विकास कार्य में केवल सहायक की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन आगे एचएमआईएल को न केवल भारत में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी, बल्कि उन्हें ऐसे दूसरे बाजारों की जरुरत पूरा करने के लिए भी समर्थ होना पड़ेगा. ऐसे में भारत में ही कारों का विकास करने की क्षमता हासिल करना महत्वपूर्ण है. ’’ हान ने कहा कि यह काम जल्दी का नहीं है. इसमें वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में स्थापित अनुसंधान एवं विकास केंद्र की दक्षिण कोरिया में कंपनी के विकास केंद्र के तुलना में काफी छोटा है. इस केंद्र की स्थापना 2009 में हुयी थी. यह भारत के बाजार की जरुरतों को पूरा करने में मदद करता है. इसका काम फिलहाल सुरक्षा और डिजाइन पर केन्द्रित है.

ग्रांड आई10 कंपनी की पहले से पेश आई20 और आई10 के बीच की कार होगी. इसके विकास में भारतीय अभियंताओं ने कुछ खास सुझाव दिये हैं. इसमें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पीछे की तरफ भी ए सी की खिड़की दी गयी है और पीछे के शीशे का डिजाइन आदि भी बदला गया है.ग्रांड आई10 में दो तरह के संस्करण होंगे. एक की इंजन क्षमता 1100 सीसी डीजल और दूसरी 1200 सीसी पेट्रोल इंजन लगा होगा. उन्होंने कहा कि भारत में ही विकसित कार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हैदराबाद के आरएंडडी केंद्र को उन्नत करना होगा. अभी यह काफी छोटा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें