मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार देश का साफ्टवेयर व सम्बद्ध सेवा निर्यात 2013-14 में 14 प्रतिशत बढकर 71.4 अरब डालर (4.32 लाख करोड रुपये) हो गया. रिजर्व बैंक ने एक सर्वेक्षण में कहा है, ‘भारत का कंप्यूटर सेवा व आईटीईएस बीपीओ सेवाओं का कुल निर्यात 2013-14 में अनुमानित 4,322.8 अरब रुपये (71.4 अरब डालर) हो गया.’
यह निर्यात पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 14.1 प्रतिशत अधिक है. इसके अनुसार कुल निर्यात में से कंप्यूटर सेवाओं का हिस्सा 73.6 प्रतिशत रहा. वित्त वर्ष 2013-14 में भारतीय साफ्टवेयर निर्यात के लिए अमेरिका व कनाडा शीर्ष गंतव्य रहे. कुल साफ्टवेयर सेवा निर्यात में इनका हिस्सा 62.7 प्रतिशत रहा. इसमें यूरोपीय देशों का हिस्सा 24.4 प्रतिशत रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.