मुंबई : शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रही. शुरूआती कारोबार में 223 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स बिकवाली दबाव में आकर 29 अंक नीचे बंद हुआ. अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की बांड खरीद संबंधी खबर से बाजार में शुरूआती कारोबार में तेजी का रख रहा और सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 19,569.20 अंक को छू गया था, लेकिन बिकवाली शुरु होने से यह बढ़त कायम न रख सका.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28.51 अंक नीचे 19,317.19 अंक पर बंद हुआ. सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 986 अंक गंवा चुका है. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.15 अंक नीचे 5,727.85 अंक पर आ टिका. शुरूआती कारोबार में यह 5,808.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक भी 21 अंक नीचे 11,526.59 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि एचएसबीसी का सर्वेक्षण आने के बाद बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गया. सर्वेक्षण में देश के विनिर्माण क्षेत्र में जुलाई के दौरान नए कारोबारी आर्डरों में नरमी का रख पाया गया. कल जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.1 प्रतिशत पर आ गई. तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला और बिजली उत्पादन में गिरावट के चलते वृद्धि दर में यह गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.