28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नियामक गठन पर मंत्रिसमूह की बैठक इसी सप्ताह

नयी दिल्ली: कोयला क्षेत्र के लिए नियामक गठित करने के वास्ते मंत्रिसमूह की बैठक इसी सप्ताह होने की संभावना है.कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मंत्रिसमूह की बैठक 6 मई को होने वाली थी जो अब 7 मई को होगी.’’ मंत्रिसमूह के अध्यक्ष वित्त मंत्री पी. चिदंबरम हैं. उल्लेखनीय है कि कोयला मूल्य […]

नयी दिल्ली: कोयला क्षेत्र के लिए नियामक गठित करने के वास्ते मंत्रिसमूह की बैठक इसी सप्ताह होने की संभावना है.कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मंत्रिसमूह की बैठक 6 मई को होने वाली थी जो अब 7 मई को होगी.’’ मंत्रिसमूह के अध्यक्ष वित्त मंत्री पी. चिदंबरम हैं.

उल्लेखनीय है कि कोयला मूल्य निर्धारण सहित विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के बीच अलग अलग मत होने के चलते मंत्रिसमूह की पिछली बैठक बेनतीजा रही थी.बिजली मंत्रालय का मानना है कि कोयले के मूल्य निर्धारण का अधिकार नियामक के पास होना चाहिए, जबकि कोयला मंत्रालय ने इसका विरोध किया है.

पिछले महीने हुई मंत्रिसमूह की बैठक के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया था, ‘‘ हमने कोयला नियामक विधेयक पर चर्चा की, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके.’’ बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में कुछ और उपबंध डाले जा सकते हैं और इसके बाद विधेयक के अंतिम मसौदे को मंजूरी के लिए मंत्रिसमूह के पास भेजा जाएगा. सिंधिया भी मंत्रिसमूह के सदस्य हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें