मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आगाह किया कि ‘बेलगाम’ वित्तीय समावेशन अभियान परेशानी खडी कर सकता है. केंद्रीय बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे इस संबंध में उचित सुरक्षा उपाय अपनाएं.
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच आर खान ने यहां ‘ईटी नाउ’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही.उन्होंने कहा, ‘कई बार अति उत्साही, बिना सुरक्षात्मक उपायों वाला बेलगाम वित्तीय समावेशन परेशानी खडी कर सकता है. अगर समस्या आती है तो वहां से वसूली एक और परेशानी होगी.
’खान ने कहा, ‘आपको सतर्क रहना होगा कि वित्तीय समावेशन के जरिये आप किस तरह का पोर्टफोलियो बना रहे हैं. उस पोर्टफोलियो की गुणवत्ता कैसी है तथा उस पोर्टफोलियो को बना रहे लोग कौन हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.