28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीव प्रमियों का एयर इंडिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वाशिंगटन : जीव-जंतुओं के अधिकारों की बात करने वाला वाले अमेरिकी संगठन पेटा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय दूतावास के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया। वे पशुओं को प्रयोगशालाओं तक पहुंचाने के एयर इंडिया के हाल के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. पीपुल फार इ इथिकल टरीटमेंट आफ एनिमल्स :पेटा: की वरिष्ठ उपाध्यक्ष :प्रयोगशाला जांच: […]

वाशिंगटन : जीव-जंतुओं के अधिकारों की बात करने वाला वाले अमेरिकी संगठन पेटा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय दूतावास के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया। वे पशुओं को प्रयोगशालाओं तक पहुंचाने के एयर इंडिया के हाल के निर्णय का विरोध कर रहे हैं.

पीपुल फार इ इथिकल टरीटमेंट आफ एनिमल्स :पेटा: की वरिष्ठ उपाध्यक्ष :प्रयोगशाला जांच: कैथी गुलिरमो ने कहा, ‘‘भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया बार-बार यह आश्वासन देती रही है कि वह प्रयोगशालाओं के लिए भेजे जाने वाले जीव जंतुओं की ढुलाई नहीं करेगी पर यह एयरलाइन वायदे से पीछे हट गयी है और जीव-जंतुओं को उनकी मौत तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है.’’

उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं में विभिन्न प्रयोगों के दौरान जीव जतुओं को होने वाली पीड़ा और और उनकी मृत्यु के लिए एयर इंडिया के अधिकारी जिम्मेदार हैं.

प्रदर्शनकारी कैदियों, खरगोश, कुत्ते, चूहे आदि के मुखौटे पहने हुए थे। उनके एक बैनर लिखा था, ‘‘एयर इंडिया जीव-जंतुओं को घतक प्रयोगों तक पहुंचा रही है.’’ यूएस एयरवेज, वजिर्न एयरलाइंस, जेट ब्लू, फ्रंटियर एयरलाइंस, कोरियाई एयर, इवा एयर जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों में जानवरों को प्रयोगशालाओं तक पहुंचाने पर रोक है. हाल ही में भारत की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने भी ऐसा न करने का निर्णय लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें