नयी दिल्ली: रीयल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ने आज कहा कि उसने गुजरात में 150 मेगावाट की विंड टर्बाइन परियोजना 325 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा पूरा कर लिया है. कंपनी ने यह परियोजना भारत लाइट एंड पावर को बेची है. डीएलएफ ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि उसने कच्छ में स्थित विंड मिल को भारत लाइट एंड पावर की अनुषंगी बीएलपी वायु (परियोजना.1) को 5 जुलाई को हस्तांतरित कर दिया.
समझौते के मुताबिक, डीएलएफ ने संबंधित संपत्तियों व देनदारियों सहित 150 मेगावाट की विंड टर्बाइनें 325.38 करोड़ रुपये की एकमुश्त अदायगी में हस्तांतरित कर दीं. इस सौदे का मूल्य, 31 जनवरी को की गई घोषणा से काफी अधिक है. जनवरी में जब इस सौदे की घोषणा की गई थी, तो इसका मूल्य 282.3 करोड़ रुपये बताया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.