नयी दिल्ली : स्वीडन की दूरसंचार नेटवर्क उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को भारत की निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) के अखिल भारतीय दूरसंचार नेटवर्क के प्रबंध का ठेका मिला है. दोनों के बीच सात साल के लिए एक समझौता हुआ है.
एरिक्सन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबारी इकाई प्रमुख (वैश्विक सेवा) मैग्नस मैंडरसन ने एक बयान में कहा कि हम उत्तर और पश्चिम में उनके नेटवर्क का प्रबंधन कर रहे थे और अब हमें खुशी है कि इसका सभी 22 सर्कल में विस्तार हो रहा है.
इस समझौते के तहत एरिक्सन पूरे क्षेत्र में फैले रिलायंस, कम्यूनिकेशन के 2जी, सीडीएमए और 3जी मोबाइल नेटवर्कों के प्रबंधन, नेटवर्क परिचालन और परिचालन योजना का जिम्मा उठाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.