चेन्नई : सीके बिड़ला समूह की कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने जापान की इसुजु के स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहन और पिक.अप ट्रकों का ठेके पर विनिर्माण करने के लिए उसके साथ एक साझीदारी की है.
अंबेसडर कार बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि समझौते के मुताबिक, वाहनों के विनिर्माण के लिए इसुजु थाइलैंड से कल-पुर्जों का आयात करेगी जिसे यहां के निकट तिरवलूर में हिंदुस्तान मोटर्स के संयंत्र में असेंबल किया जाएगा.
हिंदुस्तान मोटर्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ उत्तम बोस ने कहा, ‘‘ इसुजु के वैश्विक स्तर पर प्रख्यात वाहनों के विनिर्माण के लिए समझौता हमारे अत्याधुनिक संयंत्रों में जापानी कंपनी के भरोसे का प्रतीक है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.