28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल तीन,रसोई गैस 54 रुपये सस्ता

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में 3 रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई. पिछले पांच साल में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी एकमुश्त कटौती हुई है. मार्च के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह चौथी कटौती है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 63.09 रूपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा. अभी दाम 66.09 […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में 3 रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई. पिछले पांच साल में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी एकमुश्त कटौती हुई है. मार्च के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह चौथी कटौती है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 63.09 रूपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा. अभी दाम 66.09 रूपये प्रति लीटर है.वहीं,सरकार आम जनता के गुस्से पर काबू पाने के लिए बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 54 रुपये की कटौती कर दी है. अब जो सिलेंडर 901 रुपये में मिलता था वो 847 में मिलेगा. माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने के लिए तैयार किया है.

पेट्रोल के दाम स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर अलग-अलग शहरों में भिन्न होंगे. तीन रूपये की कटौती दिल्ली में वैट सहित है. मुंबई में, पेट्रोल के दाम 3.15 रूपये घटकर 69.73 रूपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में यह 73.48 रूपये के बजाय 70.35 रूपये प्रति लीटर के दाम में पर उपलब्ध होगा. वहीं चेन्नई में दाम में 3.18 रूपये घटकर 65.90 रूपये प्रति लीटर होंगे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल के दाम में आज की गई कटौती से पहले लगातार तीन बार कटौती की जा चुकी है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां हर पखवाड़े दरों में संशोधन करती हैं.

इससे पहले, तेल कंपनियों ने 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.20 रूपये लीटर की कटौती की थी. वहीं इन्होंने 16 मार्च को कीमतों में 2.40 रूपये और इसके अगले पखवाड़े एक रूपये लीटर की कटौती की थी. आज की कटौती दिसंबर, 2008 के बाद की गई सबसे बड़ी कटौती है. दिसंबर, 2008 में कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 5 रूपये लीटर घटाकर 45.62 रूपये प्रति लीटर कर दिए थे. इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली बार मूल्य में किए गए संशोधन के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम 116.61 डालर प्रति बैरल से घटकर 107 डालर प्रति बैरल पर आ गए.

इसके अलावा, रूपया-डालर विनियम दर में भी हल्का सुधार आया है और डालर के मुकाबले रूपया 54.51 से सुधरकर 54.26 रूपये प्रति डालर पर आ गया. उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि इसका लाभ ग्राहकों को पहुंचाने का निर्णय किया गया.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नीचे आने से डीजल की बिक्री पर होने वाले घाटे में भी कमी आई है. डीजल पर होने वाली कम वसूली 6.48 रूपये से घटकर 3.80 रूपये प्रति लीटर रह गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें