नयी दिल्ली : निवेश प्रोत्साहन के लिए आर्थिक नीतियों में गहरे सुधार का विचार कर रही सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढाने और गैस तथा कोयले की कीमत जैसे कई मुद्दों पर अगले कुछ दिनों और सप्ताहों के अंदर ही निर्णय करेगी.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था को नरमी के दौर से निकाल कर पुन: उच्च और निवेश की राह पर डालने के सरकार के ठोस इरादों की जानकारी देते हुए आज यह भी कहा कि रुपये की विनियम दर में गिरावट से घबराने की जरुरत नहीं है, रपया पिछले कुछ दिनों के नुकसान को बराबर कर पुन: अपनी मजबूत स्थिति में आ जाएगा.
चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, मैं अपेक्षा करता हूं कि आगे और अधिक सुधार किए जायेंगे. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों और सप्ताहों में कई फैसले किए जाएंगे. जून में आप कई फैसलों की उम्मीद कर सकते हैं जिन्हें लागू किया जाएगा. इससे आर्थिक सुधारों में तेजी आएगी तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश बढेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.