मुंबई : डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट का असर आज स्थानीय शेयर बाजारों पर पड़ा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 12 अंक की हल्की बढत के साथ बंद हुआ. रुपए की विनियम दर के टूटकर रिकार्ड नीचे आने से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद घट गई है. इससे बाजार में बिकवाली का दबाव बढ गया था.
उतार.चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 19,583.58 अंक को छू गया. लेकिन अंतिम पहर यह महज 11.84 अंक उपर 19,441.07 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मंदड़ियों की गिरफ्त से निकलने में विफल रहा और यह 3 अंक नीचे 5,878 अंक पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 3.99 अंक उपर 11,532.69 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि राजनीतिक मोर्चे पर नए घटनाक्रम के बीच निवेशकों ने सौदों का निपटान किया. रुपया में गिरावट से आईटी कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद में इनके शेयरों में हुई लिवाली ने बाजार को संभाल लिया. हालांकि, रुपया में नरमी से रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद घटने से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे. आज रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 58 प्रति डालर के स्तर पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.