23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग ढांचे पर परिचर्चा पत्र लाएगा रिजर्व बैंक

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक देश में बैंकिंग ढांचे पर जल्द परिचर्चा पत्र लेकर आयेगा. इसमें एकीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. केंद्रीय बैंक ऐसे समय बैंकिंग ढांचे पर दस्तावेज लाने जा रहा है जबकि वह एक दशक बाद नये बैंक लाइसेंस जारी करने की तैयारी कर रहा है. रिजर्व बैंक कारपोरेट इकाइयों को […]

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक देश में बैंकिंग ढांचे पर जल्द परिचर्चा पत्र लेकर आयेगा.

इसमें एकीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. केंद्रीय बैंक ऐसे समय बैंकिंग ढांचे पर दस्तावेज लाने जा रहा है जबकि वह एक दशक बाद नये बैंक लाइसेंस जारी करने की तैयारी कर रहा है.

रिजर्व बैंक कारपोरेट इकाइयों को नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करने से पहले इसमें प्रवर्तन एजेंसियां और कर अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा. नये बैंक लाइसेंसों के लिए आवेदन 1 जुलाई तक किए जा सकते हैं.

सुब्बाराव ने साक्षात्कार में कहा, रिजर्व बैंक जब परिचर्चा पत्र लाएगा तो मेरी बात पूरी तरह सामने आएगी. यह भारत में बैंकिंग ढांचे पर परिचर्चा पत्र होगा. अगले एक माह में हम इसे लायेंगे जिसमें हम इन मुद्दों का समाधान करेंगे या फिर कम से कम चर्चा के लिए इनको परिभाषित करेंगे.

उन्होंने वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा बैंकों के एकीकरण संबंधी बयान पर पूछा गया था. सुब्बाराव ने कहा कि इस मुद्दे को देखने वाली बैंकिंग क्षेत्र पर नरसिम्हन समिति ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर भारत में कुछ बड़े बैंक होने चाहिए, प्रतिस्पर्धी और वैश्विक बैंकों के समान.

समिति ने कहा है कि देश में कुछ मध्यम आकार के और कुछ छोटे बैंक भी होने चाहिए जो अधिक पहुंच बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया है और हम अधिक बैंकों को लाइसेंस देने जा रहे हैं जिससे बैंकों की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. सूत्रों ने बताया कि परिचर्चा पत्र में निवेश बैंकों की जरुरत, विदेशी बैंकों की उपस्थिति पर नीति, शहरी सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों में बदलना, नए बैंकों को लाइसेंस की समयावधि आदि का भी उल्लेख होगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या नए बैंक लाइसेंसों की संख्या के बारे में रिजर्व बैंक कुछ सोच रहा है, सुब्बाराव ने कहा कि संख्या की बात अभी नहीं है.

उन्होंने कहा कि संख्या में बारे में अभी मैं कोई प्रतिबद्धता नहीं जता सकता. लेकिन यह सोचना कि इस समय देश में 86 बैंक हैं और हम 86 और लाइसेंस देंगे, तो यह कुछ अधिक होगा. इसके साथ ही यदि हम सिर्फ दो-तीन लाइसेंस देते हैं, तो यह बेकार की कवायद होगी.
ऐसे में हमें सही संतुलन स्थापित करना होगा. लेकिन संख्या के बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता. एक सवाल के जवाब में सुब्बाराव ने आवेदन प्राप्त करने की तारीख को आगे बढ़ाने की संभावना से इनकार किया.

दिशानिर्देश दो माह पहले आ चुके हैं. स्पष्टीकरण भी आ चुका है. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी गंभीर संभाविक आवेदन खाली बैठा होगा. आप जानते हैं कि लोग आवेदन के लिए अंतिम तारीख का इंतजार करते हैं. मुझे लगता है कि वे अपने आवेदन के साथ तैयार होंगे. हमें उम्मीद है कि ज्यादातर लोग अंतिम सप्ताह में आवेदन करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें